
मोनू और शिप्रा के गानों पर झूमे पटनावासी
मोनू और शिप्रा के गानों पर झूमे पटनावासी
पटना : पटनासिटी स्थित के एस स्क्वायर होटल एंड बैंक्वेट की शाम शनिवार को खास रही। होटल द्वारा डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया जिसमें सिंगर मोनू राज और शिप्रा सरकार की जोड़ी ने अपने प्रस्तुति से लोगों को खूब झुमाया। दोनों कलाकारों द्वारा गाये गए गानों पर लोग नाचते नजर आए। कार्यक्रम में डीजे की धुन पर नवरात्रि के बजते गानों पर लोगों ने जमकर डांडिया खेला। खूबसूरत पारम्परिक पोशाक में सभी लोग आकर्षक नजर आ रहे थे। होटल का सारा वातावरण डांडिया और गरबा के रंग में ढल गया था। एंकर अमान फरीदी ने भी अपने मनमोहक अंदाज से सभी लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में डांस ट्रूप ने भी अपने शानदार प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। के एस स्क्वायर होटल एंड बैंक्वेट के डीजीएम कृष्णा नंदन ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन पटनावासियों के मनोरंजन के लिए किया गया था। इस कार्यक्रम में लोगों ने सिंगिंग, डांसिंग, डीजे फ्लोर सहित खाने - पीने का भरपूर लुत्फ उठाया। मौके पर एस स्क्वायर होटल एंड बैंक्वेट के ऑपरेशन मैनेजर विकास कुमार सहित होटल से जुड़े सभी लोग मौजूद रहे।
0 Response to "मोनू और शिप्रा के गानों पर झूमे पटनावासी"
एक टिप्पणी भेजें