Advertisment

Advertisment
हिंदू मुस्लिम एकता विचार मंच ने आपसी भाईचारे का दिया सन्देश

हिंदू मुस्लिम एकता विचार मंच ने आपसी भाईचारे का दिया सन्देश


 हिंदू मुस्लिम एकता विचार मंच ने आपसी भाईचारे का दिया सन्देश

• विजयादशमी को गंगा जमुना तहजीब पटना सिटी में देखने को मिला

शौर्य/पटना सिटी : विजयदशमी पर हिंदू मुस्लिम एकता विचार मंच ने काबिले तारीफ कार्य कर आपसी भाई चारे का सन्देश दिया. मंच ने सभी दुर्गा पूजा समितियां को सम्मानित किया. वहीं इस कार्य से गंगा जमुना तहजीब पटना सिटी में देखने को मिला. हिंदू मुस्लिम एकता विचार मंच के द्वारा श्री बड़ी देवी जी महाराजगंज, श्री बड़ी देवी जी मारूफगंज, श्री बड़ी देवी जी दलहट्टा, श्री नंद गोला बड़ी देवी जी, रानीपुर की काली मां इसके अलावा और भी पूजा समिति के सदस्यों को हिंदू मुस्लिम एकता विचार मंच द्वारा अंग वस्त्र व माँ दुर्गा की तैल चित्र देकर सम्मानित किया.


     हिंदू मुस्लिम एकता विचार मंच के सदस्यों ने लगातार दो दिन तक सभी पूजा समिति के सदस्यों को सम्मानित किया. वहीं अत्यधिक भीड़ होने के कारण अपने परिजन माता-पिता से बिछड़े छोटे-छोटे बच्चे को खोया पाया गुमशुदा केंद्र द्वारा 54 बच्चों को उनके माता-पिता के हाथों में सोपा. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजी योगेश एवं कार्यक्रम का संचालन संजय अलबेला तथा कार्यक्रम का संयोजक शमशेर खान विशेष तौर पर सक्रिय रहे.

     इस मौके पर पटना सिटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना नगर निगम महापौर सीता साहू, हिंदू मुस्लिम एकता विचार मंच के सम्मानित रामजी योगेश, समाजसेवी अंजू सिंह, मोहम्मद शाहिद अंसारी, मोहम्मद इलियास, बाबर, संजय अलबेला, दीपक कुमार, बलराम चौधरी, मोहम्मद जावेद, प्रफुल पांडे, शशि शेखर रस्तोगी, गुलफिजा महजबी, अफरोज आलम, हिदायत अहमद, गायत्री देवी, राजू गुप्ता, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद शाहीन, मोहम्मद मुख्तार मौजूद थे.

0 Response to "हिंदू मुस्लिम एकता विचार मंच ने आपसी भाईचारे का दिया सन्देश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article