
बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह संग डांडिया की धुन पर थिरका पटना
बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह संग डांडिया की धुन पर थिरका पटना
पटना : आरजी एंटरटेनमेंट एंड मीडिया व इवेंट क्राफ्ट के संयुक्त बैनर तले आयोजित डी 3 - डिस्को डीजे डांडिया का आयोजन पटनावासियों के लिए खास रहा। शगुना - खगौल रोड स्थित ऑर्गनो रिसोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह की मौजूदगी ने पटनावासियों ने नवरात्रि के जश्न को दोगुना बढ़ा दिया। पहली बार पटना आई बॉलीवुड दिवा डेज़ी शाह ने का लोगों द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया। अपने हिट सॉन्ग्स पर परफॉर्म करके डेज़ी शाह ने भी लोगों में उत्साह भर दिया। एक से बढ़कर एक डांडिया - गरबा गीतों पर मस्ती करते लोग रातभर झूमते रहे। कार्यक्रम में मौजूद सिंगर्स और एंकर ने भी अपने प्रस्तुति से माहौल को बांधे रखा। आरजी एंटरटेनमेंट एंड मीडिया के निदेशक व कार्यक्रम संयोजक जीशान फरीदी ने बताया कि लोगों ने इस कार्यक्रम का सिर्फ लुत्फ ही नहीं उठाया बल्कि काफी सराहना भी की है। डेज़ी शाह के आने से कार्यक्रम का माहौल ही बदल गया। जीशान ने कहा कि कार्यक्रम के पहले दिन भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी अपने जबरदस्त परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीता था। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में हमें पटनावासियों का बहुत प्यार और सहयोग मिला है जिसे मैं आगे भी बरकरार रखूँगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राहुल, सोनू, अमान सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Response to "बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह संग डांडिया की धुन पर थिरका पटना"
एक टिप्पणी भेजें