
महापर्व दशहरा के पावन अवसर छोटा सा प्रयास एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा जी के नेतृत्व में पीपल ,नीम और तुलसी अभियान के तहत गंगा पथ ,गोलघर पटना के समीप नौ घड़ा नौ दैवी शक्ति नीम पौधारोपण मटका विधि से कि गई
महापर्व दशहरा के पावन अवसर छोटा सा प्रयास एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा जी के नेतृत्व में पीपल ,नीम और तुलसी अभियान के तहत गंगा पथ ,गोलघर पटना के समीप नौ घड़ा नौ दैवी शक्ति नीम पौधारोपण मटका विधि से कि गई । संस्था अध्यक्ष पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नु कसेरा जी ने बताया कि अभी नवरात्रि का समय चल रहा है । नीम शाक्षात देवी का रूप है। घर घर में दैवी शक्ति नीम पौधा की स्थापना हो । नीम एक कल्याण कारी पौधा है हर प्रकार के संक्रमण से मुक्ति दिलाती है ।आज आधुनिक युग में हम सभी नीम शक्ति से दूर होते जा रहे । आज के अभियान में Dr धर्मेन्द्र जी ,ज्ञानवती देवी , प्रशांत कुमार डॉ एन पी प्रियदर्शी , डॉ आर के ठाकुर , राधे राधे ,रंजन गुप्ता प्रदुम्न यादव , संतोष कुमार यादव , जीतेंद्र कुमार , वशिष्ठ राय वशिष्ठ इत्यादि शामिल हुए ।आज का अभियान सुभाष जी के आग्रह पर आयोजित था ।
0 Response to "महापर्व दशहरा के पावन अवसर छोटा सा प्रयास एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा जी के नेतृत्व में पीपल ,नीम और तुलसी अभियान के तहत गंगा पथ ,गोलघर पटना के समीप नौ घड़ा नौ दैवी शक्ति नीम पौधारोपण मटका विधि से कि गई"
एक टिप्पणी भेजें