
गायघाट दिनकर पूजनोत्सव समिती की महत्वपूर्ण बैठक
*गायघाट दिनकर पूजनोत्सव समिती की महत्वपूर्ण बैठक*
आज दिनांक 30 अक्टूबर को छठ पूजा में बेहतर सुविधा छठ ब्रती को मिले इसके लिए दिनकर पूजनोत्सव कमिटी में पदाधिकारी एवं सक्रीय कार्यकर्ता का चयन कर समिती का गठन किया गया। इस गठन में यह निर्णय हुआ कि 2023 में हो रही छठ पूजा के कार्यक्रम के संयोजक के रूप में डॉक्टर अजय प्रकाश को मनोनीत किया गया हैं एवं सहसंयोजक के लिए दिलीप गुप्ता जी को मनोनीत किया गया हैं। कोषाध्यक्ष विनय कुमार जी और मुख्य संरक्षक डॉक्टर सर्वदेव प्रसाद गुप्त, संरक्षक राजेंद्र यादव, राजेश कुमार,सतीश गुप्ता, नवीन सिन्हा, शशिकांत गुप्ता,गोविंद यादव ,आदि को बनाया गया हैं। इस बैठक में आगामी छठ पूजा में किस तरह से कार्य को सफल बनाया जाए इसके लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जिसमें घाट की सफाई, चेंजिंग रूम, पार्किंग, घाट एवं रास्ते की सजावट को लेकर निर्णय लिया गया इस कार्यक्रम में आए सभी कार्यकर्ता के रूप में अमित यादव ,राजेश कुमार पांडेय,मुकेश कुमार मंटू , राज शेखर, अतुल कुमार अभी, विक्रम कुमार गोल्डन, , छोटू साव,अमित पांडेय, बबली पाठक ,बबलू शाह ,दीपक कुमार बबलू , नितील कुमार, अभय कुमार,सीता राम महतो,रामजी प्रसाद, शंभु बिहारी, सुजीत कुमार उपस्थित रहे । इस बैठक में 21 लोगों की कोर कमेटी और 11 लोगों की संरक्षक के रूप में गठन हुई।
0 Response to "गायघाट दिनकर पूजनोत्सव समिती की महत्वपूर्ण बैठक"
एक टिप्पणी भेजें