Advertisment

Advertisment
अमर शहीदों व महापुरुषों की गलाएँ अब नहीं रहेंगीं सुनी : अनिल रश्मि

अमर शहीदों व महापुरुषों की गलाएँ अब नहीं रहेंगीं सुनी : अनिल रश्मि


 अमर शहीदों व महापुरुषों की गलाएँ अब नहीं रहेंगीं सुनी : अनिल रश्मि 

शौर्य भारत :- पटना सिटी अमर शहीदों की दी हुई क़ुरबानी और महापुरुषों के मार्गदर्शन की बदौलत हम भारतवासी अमन और चैन की साँस ले रहे हैं .... लेकिन विशेष अवसर पर इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है और वर्ष भर इनकी गर्दन सुनी रह जाती हैं l अब निर्णय लिया गया है कि इनके सम्मान में स्थाई तौर पर गले में सुसज्जित हार पहनाये जाएँगे साथ ही प्रत्येक माह इसे बदल दिया जाएगा l इसी कड़ी में स्वरांजलि संस्था द्वारा आज चौक स्थित सरदार

भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माला पहनाया गया l संस्था के सांस्कृतिक सचिव आलोक चोपड़ा व नेक आलम 

ने मारवाड़ी उच्च विद्यालय के छात्रों को शपथ दिलाते हुए कहा कि अमर शहीदों को सम्मान देना नई पीढ़ी की जिम्मेवारी है I छात्रों ने कहा हम शपथ लेते हैं कि जहां भी 

इन्हें उपेक्षित देखेंगे उनकी प्रतिमा की सफाई के साथ स्थायी माला भी पहनाएंगे I यह संदेश अपने मित्रों, माता-पिता तक पहुँचाएँगे I यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी उनके प्रति बनती है Iसंयोजक अनिल रश्मि ने कहा अब इनकी गलाएँ सुनी नहीं रहेंगी I अभियान जारी रहेगा I उपेक्षा 

देख दिल को ठेस पहुंचती है I मौक़े पर संस्था के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नितिन कुमार वर्मा, प्रभारी विपिन मंडल, छात्रों में राजवीर कुमार, विशाल राज, देव कुमार, साहिल कुमार, सत्यम कुमार, अनुराग कुमार  

 सौरभ कुमार, किस्कू, सौरभ कुमार शुक्ला सहित कई छात्र मौजूद थे I 

कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार पाल ने किया l धन्यवाद ज्ञापन विक्रम कुमार सिंह ने किया l

0 Response to "अमर शहीदों व महापुरुषों की गलाएँ अब नहीं रहेंगीं सुनी : अनिल रश्मि "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article