
स्तन कैंसर से बचाव के लिए महिलाओं को किया गया जागरूक
स्तन कैंसर से बचाव के लिए महिलाओं को किया गया जागरूक
शौर्य भारत न्यूज़ पटना :-स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है . हर वर्ष पुरे दुनिया में( 2.3 million) 2.3 मिलियन से ज्यादा स्तन कैंसर के नए मरीजों का पता चलता है और इससे हर साल लाखों महिलाओं की मौतें होती है . 2020 में 6 लाख 85 हज़ार महिलाओं का स्तन कैंसर से मौत हुआ . हमारे देश में भी स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला बीमारी है ( कैंसर है ). हर चार मिनट में एक महिला की मौत स्तन कैंसर से हो रहा है. यहाँ यह बताना अतिआवश्यक है की स्तन कैंसर के होने क्या -- क्या जिखिम ( risk factors) है :-- मोटापा , देर से शादी होना, देर से वच्चा होना,( Elderly primi)स्तनपान नहीं कराना ,आनुवंशिक जीन म्युटेशन, परिवार में किसी सदस्य को स्तन कैंसर का होना, उम्रदराज होना, (old age), हार्मोनथेरेपी . स्तन कैंसर का मुख्य लक्षण :--- स्तन में गांठ का होना ( दर्द रहित गांठ ), अल्सर (ज़ख्म ) बनना, निप्पल डिस्चार्ज (Discharge) होना, काँख में गांठ होना ( Advance stage ) अंतिम स्टेज में हड्डी में दर्द, पेट में दर्द होना . यदि स्तन कैंसर का पता आरम्भिक अवस्था में लग जाए ( Early stage Diagnosis ) तो इसको जड़ से ठीक किया (Complete cure) जा सकता है. स्तन कैंसर स्क्रीनिंग ( जाँच ) का तरीका (Standard Risk) सामान्य रिस्क महिलाओं के लिए चालीस से पचहतर साल के के बीच हर दो साल पर स्क्रीनिंग मैमोग्राम कराना चाहिए. हाइ रिस्क ग्रुप में अर्ली (Early age ) 25 साल के बाद स्क्रीनिंग शुरू करना है. स्तन कैंसर के डायग्नोसिस के लिए बायोप्सी की जरूरत पड़ती है. ईलाज का तरीका ( Treatment Method ) :-- स्तन कैंसर के ईलाज में स्तन का सर्जरी, किमोथेरेपी , हार्मोन थेरेपी , रेडियोथेरेपी , टारगेटेड थेरेपी , और इम्युनथेरेपी, से किया जाता है. घर -- घर यह सन्देश दें ( Take Home Message ) कि यदि स्तन कैंसर का आरम्भ में पता लग जाए तो इसको जड़ से ठीक किया जा सकता हैं. जागरूक रहें, स्तन कैंसर से सुरक्षित रहें.
0 Response to "स्तन कैंसर से बचाव के लिए महिलाओं को किया गया जागरूक "
एक टिप्पणी भेजें