Advertisment

Advertisment
स्तन कैंसर से बचाव के लिए महिलाओं को किया गया जागरूक

स्तन कैंसर से बचाव के लिए महिलाओं को किया गया जागरूक


 स्तन कैंसर से बचाव के लिए महिलाओं को किया गया जागरूक 

शौर्य भारत न्यूज़ पटना :-स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है . हर वर्ष पुरे दुनिया में( 2.3 million) 2.3 मिलियन से ज्यादा स्तन कैंसर के नए मरीजों का पता चलता है और इससे हर साल लाखों महिलाओं की मौतें होती है . 2020 में 6 लाख 85 हज़ार महिलाओं का स्तन कैंसर से मौत हुआ . हमारे देश में भी स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला बीमारी है ( कैंसर है ). हर चार मिनट में एक महिला की मौत स्तन कैंसर से हो रहा है. यहाँ यह बताना अतिआवश्यक है की स्तन कैंसर के होने क्या -- क्या जिखिम ( risk factors) है :-- मोटापा , देर से शादी होना, देर से वच्चा होना,( Elderly primi)स्तनपान नहीं कराना ,आनुवंशिक जीन म्युटेशन, परिवार में किसी सदस्य को स्तन कैंसर का होना, उम्रदराज होना, (old age), हार्मोनथेरेपी . स्तन कैंसर का मुख्य लक्षण :--- स्तन में गांठ का होना ( दर्द रहित गांठ ), अल्सर (ज़ख्म ) बनना, निप्पल डिस्चार्ज (Discharge) होना, काँख में गांठ होना ( Advance stage ) अंतिम स्टेज में हड्डी में दर्द, पेट में दर्द होना . यदि स्तन कैंसर का पता आरम्भिक अवस्था में लग जाए ( Early stage Diagnosis ) तो इसको जड़ से ठीक किया (Complete cure) जा सकता है. स्तन कैंसर स्क्रीनिंग ( जाँच ) का तरीका (Standard Risk) सामान्य रिस्क महिलाओं के लिए चालीस से पचहतर साल के के बीच हर दो साल पर स्क्रीनिंग मैमोग्राम कराना चाहिए. हाइ रिस्क ग्रुप में अर्ली (Early age ) 25 साल के बाद स्क्रीनिंग शुरू करना है. स्तन कैंसर के डायग्नोसिस के लिए बायोप्सी की जरूरत पड़ती है. ईलाज का तरीका ( Treatment Method ) :-- स्तन कैंसर के ईलाज में स्तन का सर्जरी, किमोथेरेपी , हार्मोन थेरेपी , रेडियोथेरेपी , टारगेटेड थेरेपी , और इम्युनथेरेपी, से किया जाता है. घर -- घर यह सन्देश दें ( Take Home Message ) कि यदि स्तन कैंसर का आरम्भ में पता लग जाए तो इसको जड़ से ठीक किया जा सकता हैं. जागरूक रहें, स्तन कैंसर से सुरक्षित रहें.

0 Response to "स्तन कैंसर से बचाव के लिए महिलाओं को किया गया जागरूक "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article