
गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल पटना में अंतराष्ट्रीय वॄद्ध दिवस मनाया गया
आज दिनांक 06 अक्टूबर 2023 को गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल पटना में अंतराष्ट्रीय वॄद्ध दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन अस्पताल के अधिक्षक डॉ आर आर चौधरी, डॉ रजनीश चौधरी एवं समाज सेवी व अस्पताल सुधार समिति के महासचिव श्री बलराम चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम का अध्यक्षता, व्यावसायिक चिकित्सक डॉ मनोज कुमार भारती ने किया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों हेतु विशेष जांच पखवाड़ा 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में समाजसेवी युवक पूर्व वार्ड पार्षद श्री बलराम चौधरी ने बुजुर्गों को इस अस्पताल का भरपूर फायदा लेने के लिए आवाहन किया। बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों को विस्तार से बताते हुए , अस्पताल को किस क्षेत्र में और अधिक बढ़ चढ़कर के हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया।
स्वास्थ्य प्रबंधक शब्बीर खान ने अस्पताल में सभी तरह के चिकित्सा सुविधा के बारे में विस्तार से बताएं। कार्यक्रम में डॉ मनोज,डॉ गौतम, डॉ कार्तिक ,फिजियोथैरेपिस्ट डॉ अभिनव आनन्द ने अपनी बात रखी। उन्होंने आंख नाक कान,गला , अपने शरीर को विशेष ख्याल रखने की बात कही।
अंत में अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आर आर चौधरी ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधा का लाभ लेने हेतु सभी बुजुर्गों को जागरूक किया। समाज सेवी श्री बलराम चौधरी ने इस तरह का कार्यक्रम करते रहने के लिए अनुरोध किया।
अंत में काउंसलर श्रीमती राखी शर्मा ने सभी बुजुर्गों को अपने सेहत पर ख्याल रखने की बात कहकर धन्यवाद ज्ञापन किया
0 Response to "गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल पटना में अंतराष्ट्रीय वॄद्ध दिवस मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें