
प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होनेवाला एक सामान्य कैंसर है :- डॉ रिदु कुमार शर्मा
प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होनेवाला एक सामान्य कैंसर है :- डॉ रिदु कुमार शर्मा
शौर्य भारत न्यूज़ :- पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर उतना हीं सामान्य है जितना महिलाओं में स्तन कैंसर , लेकिन प्रोस्टेट कैंसर को उतना मीडिया कवरेज नहीं मिला जितना स्तन कैंसर को मिला है . पुरे दुनिया में हर साल 1.41 मिलियन प्रोस्टेट कैंसर के नए मरीज का पता चलता है . प्रत्येक वर्ष 3.75 लाख मौत हो रही है प्रोस्टेट कैंसर की वजह से प्रोस्टेट कैंसर के होने वाला कारण (Risk factors ) आनुवंशिक , उम्र बढ़ने से प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है . ओबेसीटी (Obesity), मेटबोलिक सिंन्द्रोम(metabolicsyndrome), धूम्रपान etc नियमित व्यायाम करने से प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम होता है . प्रोस्टेट कैंसर का ईलाज दवा के प्रयोग से भी किया जा सकता है प्रोस्टेट कैंसर का लक्षण :- पेशाब करने में कठिनाई होना , पेशाब बार बार और तत्काल होना , पेशाब में खून आना , हड्डीयों में दर्द ( जब कैंसर हड्डीयों में फ़ैल जाता है ) प्रोस्टेट कैंसर जाँच विधि ---- डिजिटल रेक्टल जाँच(DigitalRectalexamination) , खून में (PSA ) पी. एस. ए की जाँच प्रोस्टेट कैंसर का संदेह होने पर बायोपसी ( Biopsy) जाँच की जरूरत होती है प्रोस्टेट कैंसर का ईलाज सक्रिय निगरानी , केमोथेरपी, हार्मोनलथेरेपी राडीएशनथेरेपी(Radiation therapy) प्रोस्टेट कैंसर को यदि प्रारंभिक अवस्था में पता लगाया जा सके तो इसको पूरी तरह ठीक किया जा सकता है, मेरे तरफ से कैंसर मुक्त प्रदेश एवं देश बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास चलता रहेगा
0 Response to "प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होनेवाला एक सामान्य कैंसर है :- डॉ रिदु कुमार शर्मा "
एक टिप्पणी भेजें