Advertisment

Advertisment
स्वयंसेवी संस्था प्रथम द्वारा पीने का पानी एवं स्वच्छता विषय पर किया गया जागरुक

स्वयंसेवी संस्था प्रथम द्वारा पीने का पानी एवं स्वच्छता विषय पर किया गया जागरुक


 *स्वयंसेवी संस्था प्रथम द्वारा पीने का पानी एवं स्वच्छता विषय पर किया गया जागरुकता*

      स्वयंसेवी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा अपर प्राइमरी कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय में कक्षा छः से आठ के बच्चों के साथ पानी के बारे में जागरूकता गतिविधियाँ की गई I गतिविधियों की शुरुआत घरों में पानी के सर्वे से की गई थी, जिसमें मोहल्लों में पानी की स्थिति के बारे में बच्चों ने जाना, इसके आलावा बच्चे धरती में पानी और खासकर पीने के पानी की उपलब्धता, इसका विवेकपूर्ण इस्तेमाल, इसके प्रदूषण व पानी के संरक्षण को जाना व समझा I इसी कड़ी में आज मध्य विद्यालय बबुआगंज में कक्षा छः से आठ के पचपन बच्चों एवं अविभावकों को पानी पर आधारित एक फिल्म प्रदर्शित किया गया I फिल्म में कोई बातचीत नही है और फिल्म बीस मिनट की है, जिसके निर्देशक संजीव चटर्जी व अली हबसी हैं I यह फिल्म दुनिया के कुछ कोनों में पानी की स्थिति पर प्रकाश डालती है, एक तरफ राजस्थान में, तो दूसरी ओर गंगा-यमुना के क्षेत्र में पानी की स्थिति को दिखाती है, वहीं अफ्रीका के किसी गाँव में पीने के पानी के लिए संघर्ष भी दिखाती है I पूर्ण रूप से देखें तो फिल्म अलग–अलग स्थानों पर पानी की उपलब्धता और उसके साथ होने वाले व्यवहार को दर्शकों के सम्मुख रखती है और दर्शकों को पानी के साथ हमारे व्यवहार पर पुनः विचार करने पर विवश करती है I फिल्म प्रदर्शन के दौरान वार्ड तिरपन की पार्षद किरण मेहता, विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार सुधांशु एवं शिक्षकगण तथा संस्था से कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय, टीम लीडर सुधांशु कुमार व सुनील कुमार, सुबोध कुमार उपस्थित थे तथा वन वाटर मूवी का समापन पानी को बचाने की शपथ के साथ हुआ।

0 Response to "स्वयंसेवी संस्था प्रथम द्वारा पीने का पानी एवं स्वच्छता विषय पर किया गया जागरुक"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article