
संगीत के पर्याय हैं पं.संगीत कुमार नाहर : डा. ध्रुव कुमार
संगीत के पर्याय हैं पं.संगीत कुमार नाहर : डा. ध्रुव कुमार
पटना सिटी देश के प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायक पं. संगीत कुमार नाहर को पटना आकाशवाणी द्वारा " टॉप ग्रेड " गायक की उपाधि से सम्मानित किया गया l संगीत मर्मज्ञ डा. ध्रुव कुमार ने बताया की दासपिया घराना के पं.संगीत नाहर की गायकी का कोई सानी नहीं है I शास्त्रीय संगीत में ख्याल,टप्पा , ठुमरी दादरा अंग की गायकी में भारत स्तर के कलाकार हैं . पटना आकाशवाणी द्वारा गायन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए टॉप ग्रेड की
उपाधि आकाशवाणी के निदेशक
वेद प्रकाश के हाँथों मिलने पर देश और पटना साहिब के संगीतप्रेमीयों
के बीच खुशी की लहर उमर पडी है.
संयोजक अनिल रश्मि ने कहा कि
संस्था के लिए अति गौरव का पल
है कि पं. संगीत नाहर इस संस्था के
संरक्षक रह चुके हैं I सैकड़ों शिष्य
इनसे शिक्षा ग्रहण करके सम्मान की
रोटी खा रहें हैं l पटना आकाशवाणी के कार्यक्रम निदेशक
डा.राज कुमार नाहर के निर्देशन में
ऐतिहासिक सम्मान समारोह हुआ I
इनके साथ ही पं.गोकुल प्रसाद मिश्र
डा.शंकर प्रसाद, सीता राम सिंह जैसे
उच्च कोटि के कलाकार को भी " ए
ग्रेड " देकर सम्मानित किया गया l
सम्मान मिलने पर संगीतकार पं.ओम प्रकाश चौबे, संगीतकार पप्पू गुप्ता, आलोक चोपड़ा, आलोक चौबे, सौरभ नाहर, ग़ौरव नाहर, जितेंद्र कुमार पाल, राजा puttu, समर्थ,सार्थक, विपिन मंडल
नेक आलम, नितिन कुमार वर्मा,
शालिनी नाहर, सुनीता रानी, डा.शीला कुमारी ने अति प्रसन्नता
जाहिर की है l सभी कलाकारों ने
समवेत स्वर में कहा बुजुर्ग कलाकारों
को सम्मान मिलना चाहिए. राज्य सरकार द्वारा भी इन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए I
0 Response to "संगीत के पर्याय हैं पं.संगीत कुमार नाहर : डा. ध्रुव कुमार "
एक टिप्पणी भेजें