
पटना सिटी आज ' छोटा सा प्रयास ' संस्था के द्वारा माँ गंगा सेवा समिति खाजेकला घाट के संस्थापक सदस्य स्व. राजेश बाबू कसेरा जी के स्मृति में दिनांक रविवार को हरियाली पदयात्रा शहीद भगत सिंह चौक पटना सिटी से निकल कर कंगनघाट मरीन ड्राइव तक गई
पटना सिटी आज ' छोटा सा प्रयास ' संस्था के द्वारा माँ गंगा सेवा समिति खाजेकला घाट के संस्थापक सदस्य स्व. राजेश बाबू कसेरा जी के स्मृति में दिनांक रविवार को हरियाली पदयात्रा शहीद भगत सिंह चौक पटना सिटी से निकल कर कंगनघाट मरीन ड्राइव तक गई। इस हरियाली पदयात्रा का शुभारंभ चौंक थानाध्यक्ष श्री शशि कुमार राणा एवं खाजेकला थाना अवर निरीक्षक एवं संस्था के मुख्य संरक्षक श्री सुजीत कुमार कसेरा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया।
इस पदयात्रा में 200 से ज्यादा महिला, पुरुष , युवा एवं बच्चो लोग हिस्सा लिया ।
सभी लोग नीम का पौधा हाथ में लेकर हरियाली का सन्देश दे रहे थे ऐसा लग रहा था की पूरा रास्ता हरियाली जैसा दिख रहा था।
संस्था के मुख्य संरक्षक सुजीत कुमार कसेरा ने बताया कि आज 200 पौधा रोपण किया गया। पौधा रोपण का उद्देश्य है की कंगन घाट से गंगा पथवे रोड को नीम कोरिडोर से जाना जाए और बताया कि पूरा सप्ताह पौधा रोपण का कार्यकर्म चलेगा।
यात्रा समापन के बाद थानाध्यक्ष, हिन्दुस्तान अखबार के पटना सिटी प्रभारी श्री अंजनी मिश्रा, पत्रकार नवीन रस्तोगी के साथ कई समाजसेवी लोगो ने पौधारोपण किया।
नेतृत्व संस्था अध्यक्ष पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार ऊर्फ अन्नू कसेरा एवं संचालन संस्था के महासचिव कन्हाई पटेल ने किया।
अध्यक्ष पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार अन्नु कसेरा एवं महासचिव कन्हाई पटेल ने कहा कि संस्था पिछले आठ वर्षो से पर्यावरण और कई सामाजिक कार्य कर रही है ।पटना के कई जगह पर पौधा रोपण कर उस पौधा को वृक्ष बनने तक उसका देख भाल किया जाता है।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी एवं संस्था के मुख्य संरक्षक सुजीत कसेरा , सुभाष कुमार उर्फ अन्नु कसेरा,कन्हाई पटेल,चरखा महिला स्कूल की प्रिंसिपल कनक लता, मो.हनीफ शेख, अभय कुमार अतुल,डा.इकबाल अहमद, देवस्य कसेरा,राज मणि पंडित,राजीव वर्मा, अधिवक्ता अभिषेक ठाकुर ,संतोष अग्रहरी,जगरनाथ गुप्ता, , फैजुल रहमान,शक्ति कुमार,आदित्य केसरी,आशीष जॉनी , उदय कुमार अकेला, अनिमेष अग्रहरी,अभिषेक सिंह, आनन्द गुप्ता,पियूष कुमार, रवि कसेरा,सुरभि कुमारी, आरना कुमारी,रोहन कसेरा, अभिनव पूरी, कृष्णा पटेल के साथ - साथ सैकड़ों लोग शामिल थे।
0 Response to " पटना सिटी आज ' छोटा सा प्रयास ' संस्था के द्वारा माँ गंगा सेवा समिति खाजेकला घाट के संस्थापक सदस्य स्व. राजेश बाबू कसेरा जी के स्मृति में दिनांक रविवार को हरियाली पदयात्रा शहीद भगत सिंह चौक पटना सिटी से निकल कर कंगनघाट मरीन ड्राइव तक गई"
एक टिप्पणी भेजें