
शौर्य भारत की डांडिया धमाल में झूमा पटना सिटी
शौर्य भारत की डांडिया धमाल में झूमा पटना सिटी
• डांडिया धमाल में गरबा नृत्य व डांडिया संग झूमी महिलाए
पटना सिटी : नवरात्रि के अवसर पर माँ दुर्गा की आरती के साथ डांडिया की मस्ती में झूमा पटना सिटी. शौर्य भारत वेल्फेयर फाउंडेशन द्वारा हाजीगंज स्थित गोप सेलिब्रेशन हॉल में डांडिया धमाल में महिलाओं ने गरबा नृत्य भी किया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मेयर सीता साहू, पूर्व डिप्टी मेयर रूपनारायण मेहता, समाजसेवी डॉ. अजय प्रकाश, वार्ड पार्षद तारा देवी, संरक्षक रामजी योगेश, अंजू सिंह, डॉ. विनोद अवस्थी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया.
वहीं कई विद्यालय के बच्चों ने ग्रुप डांडिया प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें जीसस एंड मैरी एकैडमी को बेस्ट हारमोनी डांस, प्रयास डांस सीनियर ग्रुप को बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस और प्रयास डांस जूनियर ग्रुप को बेस्ट डांस परफॉर्मर का अवार्ड दिया गया. वहीं ओपन डांडिया में ढेरों चांदी के सिक्के और गिफ्ट से प्रतिभागी हुए पुरस्कृत.
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता शम्मी रोहतगी व मंच संचालन अमित खत्री ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक रामजी योगेश ने किया. प्रतियोगिता में निर्णायक जज के रूप में आलोक चोपड़ा व उर्मिला मिश्रा मौजूद थी.
वहीं इस मौके पर प्रभाकर मिश्रा, संजीव यादव, डॉ. विनोद अवस्थी, अन्नू कसेरा, सुजीत कसेरा, चक्रेश अग्रवाल, अनंत अरोड़ा, संजीव देवड़ा, प्रकाश कोठारी, सरोज जायसवाल, वीणा देवी, पप्पू खत्री, डॉ. सरिता रोहतगी, आरती रोहतगी, राधा रोहतगी, करण कुमार विक्की, मनोज केशरी, नूपुर मारवाड़ी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
0 Response to "शौर्य भारत की डांडिया धमाल में झूमा पटना सिटी"
एक टिप्पणी भेजें