Advertisment

Advertisment
महा आरती भव्य भंडारा का हुआ आयोजन

महा आरती भव्य भंडारा का हुआ आयोजन


 महा आरती भव्य भंडारा का हुआ आयोजन 

 वेद मंत्रों की ध्वनि से गुंजायमान हो रहीं गलियां और सड़कें

पटना सिटी :- नवरात्रि के नोवे दिन यानी शुक्रवार को शक्ति उपासना भक्तों ने किए। आस्था व उत्साह इस कदर चरम पर पहुंचा कि दिन और रात का फर्क मिट गया। मां दुर्गा की जयकारे से चप्पा-चप्पा गूंज उठा। शाम ढलते ही भव्य सजावट को देखने के लिए सड़कों पर उमड़ी भीड़ के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया। कई पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ दिखी।

 भोर से ही सड़कों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। शाम ढलते ही लोग परिवार के संग घूमने के लिए निकल पड़े। सतर्क प्रशासन के जवानों के सहयोग व चौकसी के बीच महिलाएं भी पूरी रात बेखौफ अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा का आनंद लेती रहीं।

 वहीं खाजेकाला स्थित शिव मंदिर के समीप मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा का को लोगों ने पूजा अर्चना की महिलाओं समेत कोई पुरुष मौजूद रहे और मां की नवमी के दिन महा आरती व महा भंडारे का आयोजन किया जिसमें वरीय समाज सेवी भाजपा नेता नितिन कुमार रिंकू सुजीत गुप्ता समेत कई  समाज सेवी मौजूद रहे  समिति के श्री श्री दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ के संरक्षक शिवानंद तिवारी ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से मां का भंडारा भव्य रूप से किया जाता है इस वर्ष भी भव्य भंडारा लोगों के बीच मां के भक्तों के बीच किया गया जहां हजारों की संख्या में भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण की और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया वही मां की भव्य  आरती का भी आयोजन किया गया था जिसमें नितिन कुमार रिंकू वरीय समाज सेवी  मौजूद रहे भंडारे में पूरी हलवा सब्जी चना का प्रसाद लोगों के बीच वितरित किया गया और आगे भी किया जाएगा तमाम समाज सेवी और मोहल्ला वालों के सहयोग से यह कार्यक्रम किया जाता है वही इस मौके पर पहुंचे नितिन कुमार रिंकू ने कहा कि मां का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और मां के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है जहां कई श्रद्धालु भक्त जनों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया इसके लिए समिति के सभी सदस्य अध्यक्ष और तमाम लोगों को दिल से आभार धन्यवाद किया वहीं सुजीत गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे  मां दुर्गा की 'भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। रास्ते में भक्तों ने इनके चरण छू कर आशीर्वाद लिया।

0 Response to "महा आरती भव्य भंडारा का हुआ आयोजन "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article