
आनंद बाजार, दानापुर में माँ दुर्गा की आराधना के लिए बड़ी संख्या में जुट रहे भक्त
आनंद बाजार, दानापुर में माँ दुर्गा की आराधना के लिए बड़ी संख्या में जुट रहे भक्त
दानापुर स्थित आनंद बाजार में श्री श्री बड़ी देवी जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की
गयी। यहां बड़ी संख्या में माता की आराधना के लिये भक्तों की काफी भीड़ उमड़
रही है। पिछले कई वर्षों से नवयुवक संध माँ की मूर्ति की स्थापना करते आ रहे हैं
इसी के साथ हमने 65 वर्ष पूरा किया। अष्टमी और नवमी को यहां पर बनारस के
जाने माने पुजारी द्वारा भव्य आरती आयोजन किया जाता है और इस वर्ष दिनांक
11.10.24 को समय 7 बजे महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। आरती देखने
के लिए यहाँ भीड़ उमड़ जाती है। संघ के मुख्य कार्यकर्ता अध्यक्ष सुनील कुमार
गुप्ता, सचिव राहुल गुप्ता, संरक्षक मुन्ना खान, व्यवस्थापक सुनिल कुमार (टाईं),
अमिता गुप्ता, सतीश, राजू केसरी, उज्जवल, दीपक गुप्ता, विशाल, निशांत, प्रफ्फुल
एवं आदित्य कुमार ने बताया कि भक्तों की सुविधा का खास ख्याल रखा जाता है।
0 Response to "आनंद बाजार, दानापुर में माँ दुर्गा की आराधना के लिए बड़ी संख्या में जुट रहे भक्त"
एक टिप्पणी भेजें