Advertisment

Advertisment
एम. आर. महिला महाविद्यालय, दरभंगा में डॉ. धर्मशीला गुप्ता का अभिनंदन समारोह आयोजित

एम. आर. महिला महाविद्यालय, दरभंगा में डॉ. धर्मशीला गुप्ता का अभिनंदन समारोह आयोजित


 एम. आर. महिला महाविद्यालय, दरभंगा में डॉ. धर्मशीला गुप्ता का अभिनंदन समारोह आयोजित

“महिलाओं की राजनीति में भूमिका” विषय पर संगोष्ठी में दी प्रेरक संबोधन

दरभंगा | एम. आर. महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मशीला गुप्ता के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान “महिलाओं की राजनीति में भूमिका” विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि राजनीति अब केवल पुरुषों का क्षेत्र नहीं रह गया है। समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए महिलाओं की भागीदारी अनिवार्य है। उन्होंने कहा, “बेटियों, आप सिर्फ परीक्षा पास करने के लिए नहीं, बल्कि समाज बदलने के लिए पढ़ो। राजनीति में आगे आओ, नेतृत्व करो।”

उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने एक साधारण परिवार से संघर्ष और सेवा के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।

डॉ. गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तिकरण योजनाओं — बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला आरक्षण, जनधन योजना, उज्ज्वला योजना आदि की भी चर्चा की और इन्हें “नारी शक्ति को राष्ट्र शक्ति” बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्याम चन्द्र गुप्त ने डॉ. गुप्ता को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया।


कार्यक्रम में महाविद्यालय की शिक्षिकाएं, छात्राएं एवं स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग की भी उपस्थिति रही।


समारोह का संचालन महाविद्यालय परिवार द्वारा किया गया और अंत में डॉ. गुप्ता ने सभी को “विचारशील, आत्मनिर्भर और संवेदनशील नेत्री” बनने की प्रेरणा देते हुए संबोधन समाप्त किया।

0 Response to "एम. आर. महिला महाविद्यालय, दरभंगा में डॉ. धर्मशीला गुप्ता का अभिनंदन समारोह आयोजित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article