
सपनों का घर लेना हुआ अब आसान बीसीडी कंपनी करेगा पूरा
सपनों का घर लेना हुआ अब आसान बीसीडी कंपनी करेगा पूरा
पटना सिटी : सपनों का घर लेना हुआ अब आसान. पटना के लोगों के लिए बेंगलुरु की सबसे बड़ी कंपनी बीसीडी कंपनी का बिजनेस सबमिट किया गया. पटना सिटी के पानी टंकी स्थित न्यू राज दरबार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहाँ सैकड़ो की संख्या में विजिटर पहुंचे और उन्होंने अपनी बातों को रखा. इस मौके पर कंपनी के सीईओ अश्विन्दर आर सिंह ने कहा कि बेंगलुरु में अब जमीन लेना आसान हो गया है. अब बना बनाया फ्लैट हम मात्र 25 लाख रुपए से लोगों को मुहैया कर रही है. जैसे-जैसे आबादी बढ़ रही है ऐसे में हर लोगों को 2 बीएचके घर की जरूरत है.
हर लोगों को अपना आवास, अपना मकान लेना काफी जरूरी है. ऐसे में बेंगलुरु में सपनों का घर मिलने जा रहा है. लोगों को काफी कम कीमतों में 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके का फ्लैट समेत बंगला उपलब्ध करा रहे है.
कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी रिशु चौधरी ने कहा कि हम लोग बिजनेस सबमिट कर रहे हैं जहां कई अच्छे सुझाव मिले हैं और अच्छे-अच्छे इन्वेस्टरों ने अपनी राय रखी है और कई लोगों ने कहा कि हम लोग बेंगलुरु में इन्वेस्ट करके एक सफल बिजनेसमैन बनेंगे.
वहीं इस मौके पर कई संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया. संगठन में टीम सेवा, शौर्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन, महाकाल यूथ फाउंडेशन के साथ-साथ कई लोगों को सम्मानित भी किया गया.
इस मौके पर तमाम विजिटर लोगों ने अपनी बातों को रखा और कहा कि यह मौका काफी खास है जो की पटना में आकर बीसीडी कंपनी ने जिस तरह से अपनी बातों को रखा और बताया है कि यह योजनाएं काफी खास है और पटना सिटी के लिए यह गौरवान्वित पल है. साथी साथ बीसीडी कंपनी के सीईओ ने कहा कि हमारा अगला प्रोजेक्ट बिहार जैसे पावन भूमि पर भी होने जा रहा है. कई एकड़ में हम लोग बिहार में आवासीय फ्लैट बनाने की योजना है. जहां पटना के लोगों समेत बिहार के आसपास के लोगों को भी उचित कीमतों में सही दामों में एक अच्छी सुविधा युक्त अपार्टमेंट देने की कोशिश है.
वहीं उन्होंने कहा कि हमारा जो फ्लैट अपार्टमेंट जो बैंगलोर में दिया जा रहा है उसमें पूरी तरह से सुसज्जित करके फुल रेडी कंडीशन में दिया जा रहा है. काफी कम कीमतों में लोगों को उपलब्ध करायी जा रही है.
इस मौके पर सीईओ अश्विन्दर आर सिंह, बिजनेस हेड निशांत कात्याल, मोहन चौधरी, रिशुचौधरी, सन्नी यादव, राजन चौधरी, अन्नू कसेरा, अभय कुमार अतुल, ऋषिकेश समेत अन्य लोग मौजूद थे.
0 Response to " सपनों का घर लेना हुआ अब आसान बीसीडी कंपनी करेगा पूरा"
एक टिप्पणी भेजें