Advertisment

Advertisment
विकास का नया कीर्तिमान स्थापित करेगा पटना सिटी : नंदकिशोर

विकास का नया कीर्तिमान स्थापित करेगा पटना सिटी : नंदकिशोर

विकास का नया कीर्तिमान स्थापित करेगा पटना सिटी : नंदकिशोर 
11.91 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
पटना सिटी। पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर तेज रफ्तार के साथ अग्रसर है। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव के नेतृत्व में विकासपरक योजनाओं शिलान्यास और कार्यान्वयन का सिलसिला जारी है। रविवार को श्री यादव ने 11.91 करोड़ रुपए की राशि की विकास की विविध 15 योजनाओं का शिलान्यास किया।‌ 
        इस मौके पर ख़ांजेकला पानी टंकी के निकट स्थित राजदरबार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि पटना साहिब विकास का नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। विकास का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गुरु की नगरी को सेवा करने का मुझे मौका मिला, इसके लिए मैं अपने को धन्य समझता हूं। आप लोगों का इतना स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है, यह मेरे पूर्व जन्मों का प्रताप है। आप का इसी तरह प्यार और आशीर्वाद मुझे मिलता रहे, फिर आपका यह भाई और यह बेटा पटना सिटी को विकास के नये शिखर तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
       रविवार को कुल नौ वार्ड के 14 योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम में मेयर सीता साहू , डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी , पूर्व उप महापौर संतोष मेहता , बलराम मंडल ,लल्लू शर्मा , किरण शंकर , नवीन सिन्हा ,प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा , संजय कश्यप , भरत सिंह ,प्रदीप काश के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी, अन्य स्तर कार्यकर्ता एवं प्रमुख नागरिक उपस्थित थे।

0 Response to "विकास का नया कीर्तिमान स्थापित करेगा पटना सिटी : नंदकिशोर "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article