फतुहा में बंद घर से नगद समेत लाखों की चोरी
फतुहा में बंद घर से नगद समेत लाखों की चोरी।
शौर्य भारत पटना
फतुहा।【श्याम सुंदर केशरी】फतुहा के गोविंदपुर बाजार के एक बंद घर से नगद समेत करीब एक लाख रूपये से अधिक के जेवरात चोरी का किए जाने का मामला प्रकाश है इस संबध में गोविंदपुर निवासी राजहंस उर्फ अनिल यादव ने फतुहा थाने में अज्ञात चोरों के विरूद्ध लिखित शिकायत की है जिसमें राजहंस ने बताया की रविवार की रात हम घर में ताला लगाकर सब परिवार अपने पैतृक गांव विक्रमपुर चल गये थे।
सोमवार की सुबह भतीजे ने फोन कर बताया की आपके घर का दरबाजा का ताला टुटा है।जब घर आकर देखा तो घर के अंदर के गोदरेज के आलमीरा टुटा था जिसमें 50 हजार नगद,सोने की सिकड़ी,कान की बाली,सोने की अगुठी आदि की चोरी कर ली गयी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Rahul raj keshri
जवाब देंहटाएं