गांधी मैदान स्थित स्थापित टमटम पड़ाव को नहीं हटाने की मांग को लेकर धरना
*गांधी मैदान स्थित स्थापित टमटम पड़ाव को नहीं हटाने की मांग को लेकर धरना!*
आज पटना जिला टमटम मजदूर यूनियन (सीटू) ने गांधी मैदान स्थित टमटम पड़ाव में टमटम चालकों ने धरना दिया! धरना को संबोधित करते हुए सीपीआईएम के जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि वर्ष 1960 में तत्कालीन जिलाधिकारी बलराम सिंह ने टमटम पड़ाव के लिए कृष्ण मेमोरियल हॉल के समीप जगह दी गई थी, जो वर्तमान तक पड़ाव स्थापित है! मेट्रो रेल परियोजना, स्मार्ट सिटी के नाम पर जिला प्रशासन जमीन खाली करवाना चाहती है, रोज कमाने खाने वाले को पटना शहर में परेशान किया जा रहा है लेकिन गांधी मैदान के पास बस स्टैंड, टेम्पो स्टैंड भी है! प्रशासन का यह एकतरफा फैसला निंदनीय है! वर्षों से टमटम चालक जो गरीब तबके है वे अपना रोजी रोटी इसी से चलाते हैं!
यूनियन के अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि टमटम से आमजन सवारी और राशन ढोहने तथा शादी विवाह, पर्यटक के लिए उपयोग किया जाता है! प्रशासन को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हटाना नहीं चाहिए! गांधी मैदान के पास टमटम पड़ाव के उपयुक्त जगह उपलब्ध है, टमटम चालकों ने
जिला नियंत्रण कक्ष कार्यालय के सामने टेंपो स्टैंड स्थित शौचालय के बगल में जगह देने की मांग आज पटना के कमिश्नर, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त को आवेदन देकर की है! सभी चालकों ने राज्य सरकार एवम् जिला प्रशासन से बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए टमटम पड़ाव को हटाने पर रोक लगाने की मांग की है!
आज टमटम चालकों ने टमटम पड़ाव के पास प्रदर्शन किया! जिला प्रशासन स्थापित पड़ाव में ही रहने दे ना तो पड़ाव के बारे में दिए गए सुझाव को मान लिया जाए!
प्रशासन जबरन हटाने की कोशिश के बजाय पड़ाव का स्थान दिया जाय!
पटना शहर में टमटम पड़ाव की मांग लेकर पटना शहर के तमाम टमटम चालक एक सफ्ताह के अंदर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है!
धरना में सीपीआईएम के जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, यूनियन के अध्यक्ष चुन्नू सिंह, सचिव बिंदेशर राय, पिंटू कुमार, अमित कुमार, सोनू यादव, सिंधु प्रसाद, प्रभात कुमार, पलटन राय सहित अन्य मौजूद थे!
0 Response to "गांधी मैदान स्थित स्थापित टमटम पड़ाव को नहीं हटाने की मांग को लेकर धरना"
एक टिप्पणी भेजें