200 लोग नि:शुल्क नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जांच में हुए लाभान्वित
200 लोग नि:शुल्क नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जांच में हुए लाभान्वित
पटना सिटी : वार्ड 68 में निशुल्क नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. युवा समाजसेवी शिखा दीदी के द्वारा नखास पिंड स्थित माध्यमिक विद्यालय पंचायत अखाड़ा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 200 लोगों ने नि:शुल्क आंखों का जांच एवं 150 लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की सेवा का लाभ उठाया. वहीं जिन्हें भी आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई है उन्हें जल्द से जल्द ऑपरेशन भी करवाया जाएगा और जिन लोगों के भी स्वास्थ समस्या गंभीर है या कोई बड़ी बीमारी है उनका इलाज बिग अपोलो स्पेक्टर हॉस्पिटल में अत्यधिक कम कीमत पर कराया जाएगा. वहीं बिग स्पेक्टर हॉस्पिटल की तरफ से मरीजों का नि:शुल्क बी.पी., ब्लड शुगर, ईसीजी भी करवाया गया. इस शिविर में बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल एवं सेंटर फॉर साइट की मेडिकल टीम मौजूद थी.
0 Response to "200 लोग नि:शुल्क नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जांच में हुए लाभान्वित "
एक टिप्पणी भेजें