
वार्ड 53 में वार्ड पार्षद किरण मेहता द्वारा 350 परिवार के बीच राशन कार्ड वितरित
वार्ड 53 में वार्ड पार्षद किरण मेहता द्वारा 350 परिवार के बीच राशन कार्ड वितरित
शौर्य/पटना सिटी : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार द्वारा निर्मित राशन कार्ड का वितरण जरूरतमंदो के बीच किया गया. पटना सिटी गुड़ की मंडी स्थित वार्ड नं० 53 में आवासीय कार्यालय से लोगों के बीच दूसरे चरण में नया बना राशन कार्ड का वितरण किया गया. वहीं 53 की वार्ड पार्षद श्रीमती किरण मेहता के द्वारा राशन कार्ड वितरित किया गया. वहीं इस वितरण कार्यक्रम में 350 लाभार्थियों को नया राशन कार्ड बना कर दिया गया. इस अवसर पर अयोध्या मेहता, संजय गुप्ता, सिद्धार्थ भारद्वाज, धीरज मेहता, रामबाबू चौधरी, उमेश सम्राट, सन्तोष यादव, गुंजन कुमार, अमित आर्य, प्रीतम अभिषेक, मुकेश कुमार रजक, मनोज शर्मा, सीता राम महतो, प्रमोद मिश्रा, गणेश शर्मा, यश कुमार कंठ, आलोक राज, रवि राज, सुब्रतो दास चटर्जी, फूलन देवी, राधा देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
0 Response to "वार्ड 53 में वार्ड पार्षद किरण मेहता द्वारा 350 परिवार के बीच राशन कार्ड वितरित"
एक टिप्पणी भेजें