
बिक्रम के शिक्षा शिक्षण जगत को एक नया आयाम दे रहा ज्ञान भारती एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स ;- सांसद
बिक्रम के शिक्षा शिक्षण जगत को एक नया आयाम दे रहा ज्ञान भारती एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स ;- सांसद ।
विद्यालय परिसर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन अत्यंत लाभकारी ;- पूर्व विधायक ।
मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर में हजारों लोगों का किया गया मुफ्त जांच व दी गयी दवाइयां ।
ज्ञान भारती एजुकेहनल कॉम्प्लेक्स में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन ।
स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, टिकारी विधायक डॉ अनिल,व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने किया उदघाटन ।
बिक्रम / नौबतपुर ;- प्रखण्ड के गौरा जगदीशपुर स्थित ज्ञान भारती एजुकेशनल कॉलेक्स विद्यालय परिसर में रविवार को मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । आयोजित शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, विशिस्ट अतिथि पूर्व विधायक अनिल कुमार , विद्यालय के निदेशक उत्कर्ष शर्मा, प्राचार्य एके लाभ, उपप्राचार्य गोपाल विद्यार्थी एवं भाजपा नेत्री संगीत शर्मा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किये । मौके पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि विगत कई वर्षों से ज्ञान भारती स्कूल इस इलाके में शिक्षा शिक्षण जगत में अपना अहम भूमिका निभा रहा है वहीं विद्यालय परिसर में बड़े पैमाने पर आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य शिविर को खूब सराहा । वहीं पूर्व विधायक अनिल कुमार ने भी स्कूली व्यवस्था को खूब सराहा साथ ही इलाके में बेहतर परिणाम देते रहने के लिए के लिए शुभकामनाएं दी । आयोजित शिविर में पटना जिले के पेट एवं लिबर रोग विशेषज्ञ डॉ अवनीश कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ समीक्षा शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव कुमार, जेनेरल फिजिशियन डॉ एम एम जाफ़री एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रणधीर कुमार ने क्षेत्रीय हजारों लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच किये । मौके पर विद्यालय के निदेशक उत्कर्ष शर्मा ने बताया कि विद्यालय में आयोजित शिविर का स्थानीय हजारो लोगो ने लाभ उठाया है ,पटना जिले के कई नामचीन चिकित्सकों ने लोगो की स्वास्थ्य जाँच की एवं उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी । वहीं प्रचार्य एके लाभ ने बताया कि स्थानीय लोगो के हित में इस शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें कई लोगो ने अपना स्वास्थ्य जांच कराकर दवाइयां भी ली । वहीं उपप्राचार्य गोपाल विद्यार्थी ने बताया कि इलाके में पहली बार किसी विद्यालय द्वारा इतने बड़े पैमाने पर मुफ्त स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया जहां क्षेत्रीय हजारों लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच कराई एवं मुफ्त में दवाइयां भी ली । शिविर में आये चिकित्सको के अनुसार भी इस शिविर से स्थानीय कई लोगो को सीधा लाभ मिला है । मौके पर विद्यालय के शिक्षक आजाद आलम, बोस सर , वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार, आरके दुबे, सौरभ रंजन , अमित कुमार , अभिषेक , गौतम, दीपू , भाजपा बिक्रम मंडल अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय एवं संधीर यादव सहित सभी शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित रहे ।
0 Response to "बिक्रम के शिक्षा शिक्षण जगत को एक नया आयाम दे रहा ज्ञान भारती एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स ;- सांसद"
एक टिप्पणी भेजें