
गिफ्ट ऑफ लाइफ द्वारा रोटरी दिल में छेद वाले बच्चों का करेगी निःशुल्क ऑपरेशन
गिफ्ट ऑफ लाइफ द्वारा रोटरी दिल में छेद वाले बच्चों का करेगी निःशुल्क ऑपरेशन
पटना सिटी : रोटरी पटना सिटी सम्राट एवम् रोटरी चाणक्य द्वारा जनोपयोगी कार्य किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का नाम है गिफ्ट ऑफ लाइफ इसके तहत गरीब और लाचार परिवार के बच्चे जिसके दिल में छेद है उसका बिल्कुल मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। यह ऑपरेशन अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, कोच्चि, केरल में किया जाना है। दिल में छेद वाले बच्चों के चयन हेतु 23-24 अप्रैल को सवेरा कैंसर हॉस्पिटल, कंकरबाग, पटना में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कोच्चि से डॉक्टर की टीम आकर मरीजों का परीक्षण करेगें। क्लब अध्यक्ष रो सुधीर प्रभात ने बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में जो बच्चें का चयन होगा उन्हें बिल्कुल मुफ्त में ऑपरेशन किया जाएगा साथ ही मरीजों एवम् उनके एक सहयोगी को रहने - खाने की सुविधा मुफ्त में दिया जाएगा। साथ ही मीडिया के माध्यम से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा मरीज चयन स्थल पर पहुंचे और सेवा का मौका प्रदान करें। साथ ही सचिव रो संजय कु सिन्हा ने भी ज्यादा से ज्यादा मरीज को चयन शिविर में शामिल होने हेतु मीडिया के माध्यम से अपील किया। इस कांफ्रेंस में रो विजय कुमार यादव, रो कुमुद रंजन, रो प्रकाश कुमार, रो प्रमोद कुमार, रो राम कुमार आदि ने हिस्सा लिया।
0 Response to "गिफ्ट ऑफ लाइफ द्वारा रोटरी दिल में छेद वाले बच्चों का करेगी निःशुल्क ऑपरेशन"
एक टिप्पणी भेजें