
पादरी की हवेली गिरजाघर में गुड फ्राइडे के उपलक्ष में मिस्सा बलिदान रखा गया
आज 15 अप्रैल 2022 को पादरी की हवेली गिरजाघर में गुड फ्राइडे के उपलक्ष में मिस्सा बलिदान रखा गया था।इस गुड फ्राइडे को हम सब इसलिए मनाते हैं क्योंकि प्रभु यीशु मसीह ने क्रूस पर अपने प्राण त्याग कर पूरी मानव जाति को उनके पापों से और उनकी बुराइयों से मुक्ति दिलाई थी।इस दिन को पूरा ईसाई समुदाय बहुत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाता है।प्रभु यीशु मसीह के मरण को दृष्टांत के माध्यम से 14 स्थानों में बाटकर दर्शाया जाता है।प्रभु यीशु मसीह का क्रूस पर मरना इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है कि वह मनुष्य जाति को खुद से भी ज्यादा प्रेम करते थे।उन्होंने आज के दिन सबसे महान आज्ञा स्थापित की और वह है ,प्रेम,भाईचारा और बलिदान|
इस पूजन विधि को पल्ली पुरोहित फादर ललित,सहायक पुरोहित फादर प्रवीण और फादर प्रदीप ने चढ़ाया।इसे सफल बनाने में बिहार राज्य अल्पसंख्याक आयोग के पूर्व उपाध्याक्ष श्री एंब्रोस पैट्रिक, अभिषेक पैट्रिक,पूजा एन शर्मा, विक्टर अलफोंस,चार्ली अलफोस, माइकल थॉमस, राजेश कुमार, एग्नेस जेरेमी, अजिता कुजुर, अनूप पॉल, रोजमैंड, राजेश अल्फोंस, मदर टेरेसा की धर्म बहने, माता सदा सहायिका की धर्म बहन एवं अन्य लोगो ने अपना योगदान दिया |
0 Response to "पादरी की हवेली गिरजाघर में गुड फ्राइडे के उपलक्ष में मिस्सा बलिदान रखा गया"
एक टिप्पणी भेजें