
फेयरवेल पार्टी में जीसस एंड मेरी एकेडमी के बच्चों ने मचायी धूम
फेयरवेल पार्टी में जीसस एंड मेरी एकेडमी के बच्चों ने मचायी धूम
शौर्य/पटना सिटी : जीसस एंड मेरी एकेडमी के प्रांगण में कक्षा दसवीं के लिए फेयरवेल फंक्शन का आयोजन किया गया। सारे छात्र छात्राएं रंगीन पोशाक में मानो फिल्मी सितारों से कम नहीं लग रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना के साथ किया गया। सारे छात्र छात्राओं को कक्षा नवम की बच्चियां ने कुमकुम लगाकर स्वागत किया। विद्यालय की प्रिंसिपल पूजा एन शर्मा ने सारे बच्चों का स्वागत करते हुए भारी मन से उन्हें विदाई समारोह का महत्व समझाते हुए कहा कि यह विदाई बिछड़ने के लिए नहीं है परंतु एक बार दोबारा मिलने के लिए है।
जब यह बच्चे अपने अपने तय किए लक्ष्य को प्राप्त करेंगे तो उनके विद्यालय का सर गर्व से ऊंचा हो जाएगा। इस समारोह का मुख्य आकर्षण था "मिस्टर एंड मिस जीसस एंड मैरी अकैडमी" का चयन I सारे कक्षा दशम के बच्चों में से 3 लड़के और 3 लड़कियों का चयन हुआ, जिनसे चयन मंडली ने सवाल पूछे। चयन मंडली में विद्यालय के उपनिदेशक श्री अभिषेक पैट्रिक, विद्यालय के शिक्षक कार्तिक कुमार एवं राजकुमार थे। जिस छात्र और छात्रा ने इसका जवाब बड़ी सहजता और बुद्धिमानी से दिया उसे विद्यालय के प्रिंसिपल पूजा एन शर्मा एवं विद्यालय के उप निदेशक श्री अभिषेक पैट्रिक ने ताज पहनाया। मिस्टर जीसस एंड मैरी का ताज गया कृष्णा कुमार को और मिस जीसस एंड मैरी बनी अदितिश्री, मिस्टर कॉर्डियल और मिस जीनियस बनी अमीर नजम और निरुपम रॉय, मिस्टर आइंस्टाइन और मिस जीनियस बने, सौरभ कुमार और रिया, मिस्टर हैंडसम और मिस ब्यूटीफुल बनी कुशल राज और सृष्टि रानी, मिस्टर और मिस पॉपुलर बने सहर्ष राज और अंजली भारती I अंत में विद्यालय के निदेशक एंब्रोस पैट्रिक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और आने वाले बोर्ड परीक्षा के लिए बच्चों को शुभकामनाएं दी। पूरे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश कुमार ओझा एवं कक्षा नौवीं के छात्र छात्राओं, शीतल, विशेष, अंजली एवं अनुराग ने किया। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को विद्यालय का स्मृति चिन्ह देकर विदा किया गया।
0 Response to "फेयरवेल पार्टी में जीसस एंड मेरी एकेडमी के बच्चों ने मचायी धूम "
एक टिप्पणी भेजें