
नन्हें मुन्ने बच्चों ने वीर योद्धाओं की भूमिका प्रस्तुत कर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
• इन्फेंट जीसस स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित
शौर्य/पटना सिटी : इन्फेंट जीसस स्कूल के प्रांगण में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने मनमोहक रूप धारण कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्कूल के निदेशक पास्कल पीटर ओस्ता, प्रधानाचार्य रंजन जोसेफ, पी.आर.ओ शुभदा कुलकर्णी के उपस्थिति में यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मांटेसरी से कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसमें मुख्य अतिथि अभिनेता शशांक शेखर एवं निर्णायककर्ता आज़मी नोमान (मॉडल) रहें.
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वहीं विद्यार्थियों ने सैनिक, भिखारी, परी, नृत्यांगना, रानी लक्ष्मीबाई समेत अन्य वीर योद्धा की भूमिका को बहुत अच्छे से प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में प्रियानवी, रिदित, खुशबू, नक्श, वर्षा, आराध्या को विजेता घोषित किया गया. प्रतियोगिता में उपस्थित शिक्षक एवं अभिभावक गण सभी प्रतिभागियों का अंततः हौसला बढ़ाकर प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान दिया.
0 Response to "नन्हें मुन्ने बच्चों ने वीर योद्धाओं की भूमिका प्रस्तुत कर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध"
एक टिप्पणी भेजें