
शिक्षक दिवस पर याद किये गये डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, स्कूली बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम
शिक्षक दिवस पर याद किये गये डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, स्कूली बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम ।
बिक्रम ;- शिक्षक दिवस को लेकर सोमवार को स्थानीय बारा स्थित स्वास्तिक इंटरनेशनल स्कूल में कई कार्यक्रम आयोजित की गई । सर्वप्रथम कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के प्राचार्य गोपाल विद्यार्थी व एडमिन राम कुमार चंदन सहित स्कूली शिक्षकों ने भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व द्वीप प्रज्जवलित कर किये । वहीँ स्कूली बच्चों ने विभिन्न डांस, गीत, भाषण, कविता पाठ सहित कई अन्य कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि प्राचीनकालीन गुरु आज टीचर बन गया है, गुरुकुल स्कूल के रूप में परिवर्तित हो गए है, शिष्य आज स्टूडेंट बन गया हैं। जीवन के सर्वांगीण विकास एवं आध्यात्मिक ज्ञान के स्थान पर पाठ्यक्रम पूर्ण करना दोनों पक्षों का ध्येय मात्र रह गया हैं। यही कारण हैं आज गुरु शिष्य के सम्बंध केवल सोशल मीडिया तक सीमित रह गए है और अगर धरातल पर है भी तो औपचारिक। प्राचार्य ने बताया कि ब्रिटिश नाइट , आर्डर डे मेरिट, भारत रत्न जैसे पुरूस्कार से नवाजे गए डॉ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन सोवियतरूस में भारत के राजदूत भी रहे, संयुक्तराष्ट्र संघ में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया साथ साथ भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति जैसे पदों को भी सुशोभित किया। मौके पर सुरेंद्र कश्यप, मनीष सिंह , रणधीर पाठक, राकीबुल इस्लाम, चांदनी, सोनी व रिंकू सहित सभी शिक्षक व छात्र मौजूद थे ।
0 Response to "शिक्षक दिवस पर याद किये गये डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, स्कूली बच्चों द्वारा कई कार्यक्रम"
एक टिप्पणी भेजें