
दिव्य अखंड गंग जोत गंग जोत यात्रा गंगोत्री में पूजा अर्चना किया
शौर्य भारत न्यूज़ :- दिव्य अखंड गंग जोत गंग जोत यात्रा गंगोत्री में पूजा अर्चना कर उत्तरकाशी महाराज श्री पायलट बाबा आश्रम होते हुए देवप्रयाग से ऋषिकेश परमार्थ निकेतन आश्रम के महाराज श्री चिदानंद सरस्वती जी ने अखंड दिव्य ज्योत का दर्शन कर आशीर्वाद देकर हरिद्वार के लिए प्रस्थान कराया हरिद्वार में हरे राम आश्रम के महाराज श्री कपिल मुनि जीने ज्योत का दर्शन कर आशीर्वाद दिया और महायोगी श्री पायलट बाबा जी ने अपने आश्रम से दिव्य अखंड गंग जोत का दर्शन कर आशीर्वाद देकर बिजनौर के लिए प्रस्थान कराया बिजनौर हरिहर हनुमान मंदिर के महन्त श्री श्याम उपाध्याय जी ने दिव्य गंग जोत का पुजा कर दर्शन कर आशीर्वाद देकर बृजघाट के लिए प्रस्थान कराया बृज घाट में कृष्णा आश्रम में नेह नीड़ संस्था के आचार्य श्री कन्हैया जी और उनके 250 शिष्यों के द्वारा दिव्य गंगा जोत का पूजा अर्चना हुई बृजघाट कमेटी के सभी गणमान्यों ने दिव्य गंग जोत का दर्शन कर संध्या आरती करवाया जिसने यात्रा के प्रमुख संयोजक कैप्टन प्रवीण कुमार जी के साथ साथ गंग जोत के पूरे टीम का स्वागत कर गुनौर के लिए प्रस्थान कराया गुन्नौर में श्री राम जानकी के श्री नेक सिंह, श्री अमित जी पुजारी एवं ग्रामीणों के द्वारा दिव्य गंग जोत का दर्शन कर यात्रा का भव्य स्वागत किया और बदायूं के लिए प्रस्थान कराया
0 Response to "दिव्य अखंड गंग जोत गंग जोत यात्रा गंगोत्री में पूजा अर्चना किया "
एक टिप्पणी भेजें