
पूरा रात माता के जागरण में झूमते रहे लोग
शौर्य भारत न्यूज़ :- कसेरा पंचायत भवन में स्थापित पांचवा वार्षिक पूजा का चौथा दिवस पर बाबा भोले नाथ का रुद्राभिषेक,हवन,माता का जागरण के साथ - साथ सामूहिक भंडारा का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर पूरा मंदिर एवम दरबार को विशेष रूप से फूलो से सजाया गया था। भंडारा में मुख्य रूप से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री नन्द किशोर यादव,पटना महापौर श्री मती सीता साहू, उपमहापौर रश्मि चंद्रवंशी शामिल हुई इन सभी लोगो का स्वागत अध्यक्ष कन्हैया चौधरी, महामंत्री सुजीत कुमार कसेरा एवम श्री गिरजा शंकर प्रसाद कसेरा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। महामंत्री सुजीत कुमार कसेरा ने बताया कि भंडारे के लिए कई काउंटर लगाया गया था । भंडारे में हजारों लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे एवम जागरण में पार्षद तरुण राय, पार्षद शोभा देवी,पार्षद मनोज जायसवाल उर्फ मुन्ना जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि राजेश राय,राजू गुप्ता, लड्डू चंद्रवंशी,समाज सेवी शशि शेखर रस्तोगी, संजीव देवड़ा राज कुमार कसेरा,प्रभाकर मिश्रा, मो.हनीफ शेख,राजद नेता विनोद यादव,कन्हाई पटेल , कांग्रेस नेता अभय जायसवाल, हरेन्द्र सिंह, विनोद अवस्थी,फिरोज हसन, पूजा में मुख्य रूप से समाज के महामंत्री सुजीत कुमार कसेरा, कोषाध्यक्ष प्रमोद कसेरा,धर्मनाथ कसेरा,प्रेमनाथ कसेरा,राजेंद्र प्रसाद कसेरा ,,श्री मति अनपूर्णा देवी,पुष्पा देवी, अदिति कसेरा, तान्या कसेरा,सुरेश चौधरी,हर्ष कसेरा,देवस्य कसेरा,राज कसेरा,शिवम कसेरा, पियूष कसेरा,मनोज कसेरा के साथ साथ सैकड़ो लोग शामिल थे।
0 Response to "पूरा रात माता के जागरण में झूमते रहे लोग "
एक टिप्पणी भेजें