
डी वाई पाटिल पुष्प लता पाटिल स्कूल के शुभारंभ पर पहुंचे बिहार के कई दिग्गज
डी वाई पाटिल पुष्प लता पाटिल स्कूल के शुभारंभ पर पहुंचे बिहार के कई दिग्गज
शौर्य भारत न्यूज़ :- डॉ. डी वाई पाटिल पुष्पलता पाटिल इंटरनेशनल स्कूल की नई शाखा अनीशाबाद में आज स्कूल के शैक्षणिक सत्र 2023-24 सत्र का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम आज अनीशाबाद पुलिस कॉलोनी फेज 2 में डॉ. डी वाई पाटिल पुष्पलता पाटिल इंटरनेशनल स्कूल की नई शाखा में संपन्न हुई। आपको बता दें कि इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमिर सुबहानी, चीफ सेक्रेटारी, बिहार सरकार, श्री अंजनी कुमार सिंह, डायरेक्टर जेनरल, बिहार म्यूजियम, पूर्व चीफ सेक्रेटारी, बिहार सरकार एवं मेयर श्रीमति सीता साहू के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अपने संबोधन में उपस्थित तीनों अतिथियों ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डाॅ0 डी वाई पाटिल का योगदान अविस्मरणीय है। इसके तहत आधुनिक शिक्षा सुविधा, उन्नत तकनीकी व्यवस्था, उत्कृष्ट शैक्षणिक परिसर जैसी सारी सेवाएं बच्चों को विद्यालय की नई शाखा में मिलेगी । इसकी हमें खुशी है।इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य विभा कुमारी ने कहा कि यह विद्याालय अपने पाठ्यक्रम को छात्रों को शारीरिक या मानसिक रूप से जोड़कर सीखने या सीखने के मौलिक दृष्टिकोण के माध्यम से संचालित करती हैं। विद्यालय में सभी छात्रों का अध्यापन और देखभाल एक जैसा किया जाता है। शिक्षा में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है क्योंकि शिक्षा से ही बच्चे का समग्र विकास होता है और समाज में अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलता है।
0 Response to "डी वाई पाटिल पुष्प लता पाटिल स्कूल के शुभारंभ पर पहुंचे बिहार के कई दिग्गज"
एक टिप्पणी भेजें