
चिराग पासवान ने प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव की तरफ से आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शिरकत की
शौर्य भारत न्यूज़ :- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव की तरफ से आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शिरकत की और प्रदेश में अमन-चैन के साथ सभी के लिए सलामती की दुआ की।
इस मौके पर श्री चिराग ने कहा कि रमजान के पाक महीने में इस तरह के आयोजन से समाज में मोहब्बत का पैगाम जाता है। इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है और समाज में अमन-चैन का प्रसार होता है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव धनंजय मृणाल, प्रधान महासचिव संजय पासवान, संगठन मंत्री रविंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, संजय कुमार सिंह विष्णु पासवान ,राकेश रौशन, छात्र प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस पासवान, दिनेश पासवान, अजय कुमार, कुन्दन पासवान मौजूद थे l
इस आशय की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दिया।
0 Response to "चिराग पासवान ने प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव की तरफ से आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शिरकत की "
एक टिप्पणी भेजें