
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन पटना सिटी शाखा की आम सभा आज धर्मशाला गली स्थित श्रीमती अनारदेई खंडेलिया विवाह भवन मैं हुई बैठक
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन पटना सिटी शाखा की आम सभा आज धर्मशाला गली स्थित श्रीमती अनारदेई खंडेलिया विवाह भवन मैं हुई बैठक की अध्यक्षता ईश्वर लाल गोयनका ने किया मंच संचालन सचिव संजय डोकानिया ने किया बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सत्र 2023 25 के लिए पटना सिटी के वरिष्ठ समाजसेवी विभिन्न संगठनों से जुड़े शिवप्रसाद मोदी जी को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया श्री मोदी के अध्यक्ष चुने जाने पर पटना सिटी के विभिन्न संगठनों एवं राजनेताओं ने उन्हें बधाई दी है बधाई देने वालों में पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव महापौर सीता साहू पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा सचिव राजकुमार गोयनका रेड क्रॉस के चेयरमैन गोविंद कनोडिया स्वर्णकार व्यवसाय संघ के अध्यक्ष शशि शेखर रस्तोगी पाटलिपुत्र परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा सचिव संजीव यादव पटना सिटी व्यापार मंडल के प्रदीप सिंह अवधेश सिन्हा श्री रानी सती दादी जी मंदिर न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभात भर्तियां राजेश चौधरी श्री कृष्ण गौशाला कमेटी के सचिव ईश्वर लाल अग्रवाल धर्मचंद सरावगी पाटलिपुत्र जन सेवा संस्थान के महासचिव राजेश कमलिया मनोज झुनझुनवाला आदर्श अग्रवाल गणेश शर्मा श्री श्याम नवयुवक मंडल के अध्यक्ष नारायण साह सचिव सुरेश चौधरी सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है और कहां है कि मोदी जी के नेतृत्व में सम्मेलन द्वारा स्थाई एवं अस्थाई कार्यक्रम किए जाएंगे जिससे कि पटना सिटी के आम जनों को फायदा होगा
0 Response to " बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन पटना सिटी शाखा की आम सभा आज धर्मशाला गली स्थित श्रीमती अनारदेई खंडेलिया विवाह भवन मैं हुई बैठक "
एक टिप्पणी भेजें