Advertisment

Advertisment
पटना सिटी स्थित आदर्श मार्केट के प्रांगण में एक दर्जन अशोक के वृक्ष लगाएं गए

पटना सिटी स्थित आदर्श मार्केट के प्रांगण में एक दर्जन अशोक के वृक्ष लगाएं गए


 शौर्य भारत न्यूज़ :- पर्यावरण प्रेमी सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा जी के अध्यक्षता में छोटा सा प्रयास पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक स्वयं सेवी संस्था द्वारा मच्छरहट्ठा पटना सिटी स्थित आदर्श मार्केट के प्रांगण में एक दर्जन अशोक के वृक्ष लगाएं गए । पर्यावरण प्रेमी सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा जी ने बताया कि हरे भरे हैं पेड़ जहां , धरती का हैं स्वर्ग वहां उद्देश्य के तहत् पौधारोपण एवम पर्यावरण संरक्षण का कार्य पूरे ग्रीसम और मानसून महीने में जारी रहेगा । इस अवसर पर जदयू नेता कन्हाई पटेल ने कहा कि पश्चिमी सभ्यता को आत्मसात कर आज कल के युवा पीढ़ी अप्रैल फूल मनाकर एक दूसरे का उपहास उड़ाते हैं । गन्दा मजाक करते हैं । युवा , छात्र , नौजवान एवम अभिभावकगण अप्रैल फूल को बाय बाय कह इस पूरे गर्मी समर कूल मनाए। जल , जीवन और हरियाली के लिए पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ले । इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा, (वरी पुत्री) आरना कसेरा , जदयू नेता कन्हाई पटेल , अध्यक्ष टीम सेवा हसन अली , मोहम्मद शमीम कुरैशी , संजय पटेल एवम कृष्णा पटेल इत्यादि शामिल हुए ।

0 Response to "पटना सिटी स्थित आदर्श मार्केट के प्रांगण में एक दर्जन अशोक के वृक्ष लगाएं गए"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article