
सांसद खेल महोत्सव में फुटबॉल खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
सांसद खेल महोत्सव में फुटबॉल खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
शौर्य भारत न्यूज़ :-,प्रधानमंत्री के आह्वान पर चलाए जा रहे 4 दिवसीय सांसद खेल महोत्सव के क्रम में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के मनोज कमलिया स्टेडियम में फूटवॉल मैच का उद्घाटन पटना साहिब सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पौधा में जलार्पण कर एवं गुब्बारा उड़ाकर किया। इस दौरान खिलाड़ियों का हौशला बढ़ाते हुई सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि केन्द्र खेल नीति के कारण आज राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी ख्याति प्राप्त कर रहे हैं और विभिन्न विधाओं में कॉमनवेल्थ ,ओलंपिक ,एशियन गेम, में अच्छा प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त कर रहे हैंl इसे और आगे बढ़ाने की जरूरत हैl इस महोत्सव से नई प्रतिभा की खोज होगी।
कार्यक्रम संयोजक किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने सांसद रविशंकर जी को पुष्पगुच्छ व दोशाला ओढ़ाकर स्वागत भाषण के साथ किया ।
आज के इस मैच में सीएसी (सिटी एथलेटिक क्लब)बनाम (पीवाईफसी)पाटलिपुत्र यंग फुटबॉल क्लब के बीच खेला खेला गया ।जिसमें सीएससी की ओर से सजल और सोनू एक -एक गोल करके 2-1 से विजयी हुई । पी वाई एफ सी की ओर से साहिल कुमार ने एक गोल दागा ।
इस महोत्सव के अंतर्गत तीन वरिष्ठ खिलाड़ी ...राष्ट्रीय रेफरी विजय कुमार सिन्हा पूर्व फुटबॉलर प्रह्लाद प्रसाद यादव एवं कृष्ण कुमार रजक एवं युवा खिलाड़ी कोच प्रशांत कुमार, अवधेश कुमार जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार ,पुटू कुमार के रूप में सम्मानित किया गया।
उद्घाटन सत्र में योग गुरु सत्येंद्र जी के सानिध्य में सूर्य नमस्कार ध्वनि मंत्र द्वारा बच्चों ने योग प्रस्तुति की।
महोत्सव का संचालन अवधेश कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व डिप्टी मेयर भाजपा नेता संतोष मेहता ने की।
इस मौके पर उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी, पाटलिपुत्र परिषद अध्यक्ष डॉक्टर त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, सुरेश पटेल, पवन मेहता , सुजीत कुशवाहा, संजीव मेहता, आर्यन कुमार, नवल किशोर सिन्हा, साधना जी उर्फ़ गुड़िया ,अमित कनोडिया, अशोक गिरी सहित अन्य खेलप्रेमी शरीक हुए ।
0 Response to "सांसद खेल महोत्सव में फुटबॉल खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन"
एक टिप्पणी भेजें