
जनता दल यूनाइटेड गायघाट सेक्टर के वार्ड 53 में जद ( यू०) द्वारा आयोजित कर्पूरी चर्चा
शौर्य भारत न्यूज़ :- विधानसभा क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड गायघाट सेक्टर के वार्ड 53 में जद ( यू०) द्वारा आयोजित कर्पूरी चर्चा प्रवक्ता अनन्त अरोड़ा ने बताया कर्पूरी जी की पुकार नीतीश कुमार हो सेक्टर अध्यक्ष मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में जनसंपर्क के साथ अतिपिछड़ा इलाका में कार्यक्रम के तहत आलमगंज, सकरटोली,नूरानीबाग कॉलोनी,डंका इमली,गायघाट में घर घर जाकर पर्चा बांटा गया और लोगो को कर्पूरी जी के सपनों को पूरा करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा अतिपिछड़ा समाज के लिए चलाए जा रहे विकास कार्यों को बताया गया। इस मौके पर जदयू पटना महानगर अध्यक्ष आसिफ कमाल,प्रवक्ता अनंत अरोड़ा,मुकेश ठाकुर,इरशाद अली आजाद, गुलफीशा जब्बी उर्फ सुग्गन, अमित कुमार सिंह,अमरेंद्र कुमार,सुषमा देवी, मो इरफान,सुनील चंद्रवंशी,राजेश कुमार,प्रशांत कुमार,रेणुका कुशवाहा,रामप्रवेश सिंह,प्रवीण चौधरी, मो जावेद, दयामंती देवी इत्यादि सक्रिय रहे
0 Response to "जनता दल यूनाइटेड गायघाट सेक्टर के वार्ड 53 में जद ( यू०) द्वारा आयोजित कर्पूरी चर्चा "
एक टिप्पणी भेजें