
फैशन डिजाइनिंग विभाग का 2 दिवसीय कार्यशाला संपन्न
फैशन डिजाइनिंग विभाग का 2 दिवसीय कार्यशाला संपन्न
पटना : फैशन डिजाइनिंग विभाग ने 4 और 5 अक्टूबर को एक्सेसरी डिजाइनिंग 'ट्रेंडी टचेज' पर 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।
पटना वूमेनस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग में कार्यक्रम की शुरुआत फैशन डिजाइनिंग विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ. शेमुशी मधु के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने बताया कि कैसे एक्सेसरीज़ में किसी ड्रेस को ऊंचा उठाने, व्यक्तिगत शैली को व्यक्त करने और एक फैशन स्टेटमेंट बनाने की शक्ति होती है। रिसोर्स पर्सन, पिडिलाइट कंपनी की एक्सपर्ट आर्टिस्ट और हॉबी प्रमोटर मिसेज अनुजा सिन्हा थीं। उन्होंने इस क्षेत्र की असीम रचनात्मकता को अपनाते हुए प्रतिभागियों को एक्सेसरी डिजाइन की कला और शिल्प के बारे में समझाया।
छात्राओं ने काफी उत्साहित होकर, वर्कशॉप में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और तरह तरह के इयररिंग्स, पेंडेंट, कंगन, स्टोल और दुपट्टा शैलियों के डिजाइंस बनाए।
इस कार्यक्रम में कुल 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस कार्यशाला को एक यादगार अनुभव बनाने के लिए विभाग की सभी शिक्षिकाओं, आशा पांडे, गीतांजलि चौधरी, प्रियंका सिंह, वंदना सिन्हा और डॉ. पूर्णिमा रॉय ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
0 Response to "फैशन डिजाइनिंग विभाग का 2 दिवसीय कार्यशाला संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें