
चिराग पासवान आज पटना जिला के विक्रम प्रखंड स्थित बेरर गांव पहुंचे जहां कुछ दिन पूर्व वेदर निवासी देवराज उर्फ़ लाल यादव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी श्री चिराग ने पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात कर संतावना दिया
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान आज पटना जिला के विक्रम प्रखंड स्थित बेरर गांव पहुंचे जहां कुछ दिन पूर्व वेदर निवासी देवराज उर्फ़ लाल यादव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी श्री चिराग ने पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात कर संतावना दिया तथा पीड़ित परिवार वालों से पूरी घटना के जानकारी लिए। श्री चिराग ने परिवार वालों से कहा कि इस दुख
की घड़ी में मैं और मेरा पार्टी आपके साथ खड़ी है। और मैं इस घटना को लोकसभा में भी उठाऊंगा।
आगे श्री चिराग ने पटना के एसपी से फोन पर बात करते हुए कहा की हत्या थाने के सामने हुई है ,थाने का सीसीटीवी कैमरा बंद है ,कहीं डीएसपी का मिली भगत तो नहीं ? मैं डीजीपी और गृह मंत्री को लिखित में शिकायत करूंगा। मैं मांग करता हूं जिस तरह पीड़ित परिवार वाले डर के माहौल में जी रहे हैं उन्हें उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाए।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने बताया कि साथ में पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान, पाटलिपुत्र भाजपा सांसद रामकृपाल यादव के सुपुत्र अभिमन्यु यादव, युवा के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, पटना पश्चिमी जिला अध्यक्ष चंदन यादव, छात्र अध्यक्ष सीमांत मृणाल, सुनील यादव, रवि रंजन प्रसाद सिंह, सत्येंद्र रंजन मौजूद थे।
0 Response to "चिराग पासवान आज पटना जिला के विक्रम प्रखंड स्थित बेरर गांव पहुंचे जहां कुछ दिन पूर्व वेदर निवासी देवराज उर्फ़ लाल यादव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी श्री चिराग ने पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात कर संतावना दिया"
एक टिप्पणी भेजें