Advertisment

Advertisment
चिराग पासवान ने साधा सीएम नीतीश पर निशाना

चिराग पासवान ने साधा सीएम नीतीश पर निशाना


लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक समय था जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अपने भाषा के लिए, अपने बोली के लिए जाने जाते थे। मैं खुद उनसे प्रभावित रहा हूं, मेरा उनसे राजनीतिक विरोध हो सकता है उनका पहले मै बोली का पछधर रहा हूं। लेकिन अभी हाल फिलहाल के दिनों में जिस तरीके से मुख्यमंत्री अपने भाषा के मर्यादा को खोते जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले खुद के ही जनता दरबार में गृह मंत्री को फोन लगाया जाए या जिस तरीके से अश्लील शब्दों का इस्तेमाल बिहार के विधानसभा में किया गया या जिस तरीके से जितन राम मांझी जी को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया, अब यही कारण है कि पत्रकारों को देखकर वह हाथ जोड़ लेते हैं और वह कुछ कहने से परहेज करते हैं यह अच्छी सीख उनके सहयोगियों के द्वारा दी गई है। जब वे विधानसभा में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हुए तो उनकी बॉडी लैंग्वेज वह भी गलत थी । जब वे पत्रकारों के सामने जब हाथ जोड़कर वे निकल रहे थे शालीनता तो कम से कम उनमें नहीं थी । कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री जी के यहां जब वे श्रद्धांजलि देने गए थे ,उनके सुपुत्र जो इन्हीं के मंत्रिमंडल में मंत्री हैं पुष्पांजलि तस्वीर पर करने की वजह वे पुष्प वर्षा वे अपने ही मंत्री के ऊपर कर दिए, तो उनकी बॉडी लैंग्वेज भी, यह तमाम चिंताएं भी जाहिर कर रहा हूं। उनके सहयोगियों को, उनके आसपास के लोगों को उनकी चिंता होनी चाहिए ,कहीं ना कहीं ,कुछ ना कुछ तो गलत है ।अगर मेरे मुख्यमंत्री जी को इलाज की जरूरत है तो, हर संभव इलाज मेरे मुख्यमंत्री जी को कराया जाना चाहिए। पर साथ में मेरा चिंता मेरे प्रदेश के लिए भी है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जिनका मानसिक संतुलन और यह में बयंग या तंज के तौर पर नहीं कह रहा हूं मैं यह मानता हूं कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। ऐसे में उनका इलाज सही तरीके से हो मैं इसका पछधर हूं।

0 Response to "चिराग पासवान ने साधा सीएम नीतीश पर निशाना "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article