Advertisment

Advertisment
छठ महापर्व से मिलता है कंचन काया

छठ महापर्व से मिलता है कंचन काया


 छठ महापर्व से मिलता है कंचन काया

**************************

छठ महापर्व के अवसर पर दिनकर सेवा समिति द्वारा दिनकर पूजनोत्सव का आयोजन गायघाट में किया गया। दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि छठ महापर्व से कंचन काया प्राप्त होता है छठ व्रती सहित संपूर्ण परिवार के लोग स्वस्थ रहते हैं, आपसी भाईचारा को बढ़ाता है।

संयोजक डॉ.अजय प्रकाश ने बताया कि प्रत्यक्ष देव सूर्य की उपासना का पर्व रोगों का शमन करता है। डॉ. अजय प्रकाश ने यह भी बताया कि रामायण काल में भगवान श्री राम सीता मईया एवं महाभारत काल में द्रोपदी सहित कर्ण भी छठ पूजन करते थे। सूर्य से प्राण ऊर्जा तथा फल आदि से शक्ति प्राप्त होता है एवं उपवास से कैंसर से भी बचा जा सकता है। इस अवसर पर छठ की महिमा विषयक पत्रक का विमोचन भी किया गया जो जन मानस के बीच वितरित किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव, श्री नितिन नवीन,श्री अरुण कुमार सिंहा,श्रीमती सीता साहू मेयर पटना, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सर्वदेव प्रसाद गुप्ता आदि गणमान्य द्वारा समिति द्वारा निर्मित भव्य तोरण द्वारा का फिता काट कर उद्घाटन किया गया। सह-संयोजक दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि चार दिवसीय महापर्व में सैकड़ो कार्यकर्ता सेवारत रहेंगे।

अतिथियों एवं कई गणमान्य को मोमेंटो एवं शॉल उढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक डॉ.सर्व देव प्रसाद गुप्ता, शशि शेखर रस्तोगी,अमित कुमार, राजेश कुमार पाण्डेय,नवीन कुमार ,अमित पाण्डेय,विनय कुमार,किरण मेहता, डॉ. प्रवीण साहू,राजेंद्र यादव, मुकेश कुमार मंटू , अतुल कुमार अभि, सीताराम महतो ,शंकर चौधरी, देवराज वल्लभ, शशिकांत गुप्ता, आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

0 Response to "छठ महापर्व से मिलता है कंचन काया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article