
सेवा से मानसिक सुख एवं शांति प्राप्त होता है : डॉ अजय प्रकाश
सेवा से मानसिक सुख एवं शांति प्राप्त होता है : डॉ अजय प्रकाश
सामाजिक सेवा में रहने वाले व्यक्ति काम बीमार पड़ते हैं ,सेवा करने से मानसिक सुख एवं शांति प्राप्त होता है , सामाजिक कार्य को जीवन में शामिल करना चाहिए उक्त बातें दिनकर सेवा समिति द्वारा दिनकर पूजन उत्सव के अवसर पर सेवा देने वाले सदस्यों एवं पदाधिकारियों हेतु मधुकुंज, गायघाट में आयोजित सम्मान समारोह में संयोजक डॉक्टर अजय प्रकाश ने कही।
उन्होंने यह भी बताया कि चार दिवसीय छठ पूजा अनुष्ठान 75 सदस्य समिति द्वारा श्रद्धालुगण की सेवा की गई ।
पूजन सामग्री चाय सहित उपयोगी पत्रक का वितरण के साथ अन्य कई सेवाएं दी गई। चार दिवसीय कार्यक्रम अत्यंत शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ। इन कार्यों में लग रहे सभी सदस्यों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
प्रशासन की ओर से दी गई सेवा उत्कृष्ट रही इसके लिए प्रशासनिक पदाधिकारयों को भी सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य संरक्षक डॉ सर्वदेव प्रसाद गुप्त, सह-संयोजक दिलीप कुमार गुप्ता,राजेश कुमार पांडेय,अमित कुमार, नवीन कुमार सिंहा, राजशेखर गुप्ता,अमित पांडे, विनय कुमार, किरण मेहता, डॉ प्रवीण साहू, राजेंद्र यादव, मुकेश कुमार मंटू , अतुल कुमार अभी ,सीताराम महतो, शंकर चौधरी, रामाशंकर प्रसाद , देवराज बल्लभ, शशिकांत गुप्ता आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
0 Response to "सेवा से मानसिक सुख एवं शांति प्राप्त होता है : डॉ अजय प्रकाश"
एक टिप्पणी भेजें