पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खत्री सभा बिहार के वितरण समारोह में लिया भाग
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खत्री सभा बिहार के वितरण समारोह में लिया भाग
शौर्य/पटना सिटी : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व नहाय खाय व्रत के साथ प्रारम्भ हो गया. वहीं कई समाजसेवियों द्वारा इस पर्व पर सूप, नारियल, साड़ी और पूजन सामग्री वितरित किया. वहीं खत्री सभा बिहार के द्वारा सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव उपस्थित थे. वहीं अध्यक्ष अनन्त अरोड़ा ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर संरक्षक राकेश कक्कर, बी एन कपूर, प्रेम खन्ना, पप्पू खत्री, अनिल चोपड़ा, भूषण खत्री, आलोक टंडन, राम टंडन, शशि कपूर, सुरेश अरोड़ा उपस्थित थे.
0 Response to "पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खत्री सभा बिहार के वितरण समारोह में लिया भाग "
एक टिप्पणी भेजें