बिहार के विशेष राज्य का दर्जा सहित अन्य मुद्दों को लेकर जाप का रेल चक्का जाम
बिहार के विशेष राज्य का दर्जा सहित अन्य मुद्दों को लेकर जाप का रेल चक्का जाम
पटना सिटी : दीदारगंज रेलवे हाल्ट के पास जन अधिकार पार्टी 'जाप' कार्यकर्ताओं ने बिहार को विशेष राज्य को दर्जा, बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, एमएसपी सहित ऐसे कई अन्य मुद्दे को लेकर रेल चक्का जाम अभियान चलाया. पटना साहिब रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर दिदारगंज रेलवे हाल्ट पर जाप के नेताओ व कार्यकर्ताओ ने रेल मार्ग जाम कर दिया. जिसके वजह से ट्रेन पूर्वा एक्सप्रेस और राजगीर पैसेंजर ट्रेन घंटो खड़ी रही. जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, बिहार में बेरोजगारी, बिहार में बिगड़ते स्वास्थ्य व्यवस्था के मुद्दे को लेकर रेलवे को रोके रखा. वहीं झाझा मेमू ट्रेन को लगभग 45 मिनट तक रोक कर रखा गया. इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवान काफी संख्या में पहुंचे और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझाया व नहीं मानने पर सभी कार्यकर्ताओं को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया.
0 Response to "बिहार के विशेष राज्य का दर्जा सहित अन्य मुद्दों को लेकर जाप का रेल चक्का जाम"
एक टिप्पणी भेजें