Advertisment

Advertisment
तीन कृषि कानून के वापसी पर जल्ला किसानों ने निकाला विजय जुलूस

तीन कृषि कानून के वापसी पर जल्ला किसानों ने निकाला विजय जुलूस

 

तीन कृषि कानून के वापसी पर जल्ला किसानों ने निकाला विजय जुलूस

पटना सिटी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानून को वापस लिए जाने की घोषणा को 11 महीने तक चले देशव्यापी किसान आंदोलन की जीत बताते हुए माले एवं जल्ला किसान संघर्ष समिति संबद्ध अखिल भारतीय किसान महासभा ने विजय जुलूस निकाला। विजय जुलूस शहादरा के रामधनी मोड़ से निकलकर छोटी नगला, यमुनापुर, बड़ी नगला, भट्ठी पर होते हुए मालसलामी टमटम पड़ाव पर समाप्त हुआ। जुलूस का नेतृत्व माले सिटी कमिटी के सचिव नसीम अंसारी, अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष शंभू नाथ मेहता, जल्ला किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल ने संयुक्त रूप से किया। वहीं मालसलामी टमटम पड़ाव पर सभा की गई। सभा में नेताओं ने तीन कृषि कानून को संसद के सत्र से वापस लेने की घोषणा, एम.एस.पी. को कानूनी मान्यता देने, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंत्री मंडल से बर्खास्त करने, बिजली बिल संशोधन 2020वापस लेने, आलू-प्याज सहित हरी सब्जियों का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की। इस मौके पर माले नेता राजेश कुशवाहा, रविन्द्र प्रसाद, महेश चंद्रवंशी, राम नारायण, उमा गोप, जगन्नाथ मेहता, सुरेश प्रसाद, कृष्णा कुमार, सुनील कुमार, रामनाथ मेहता, पवन कुमार, उदय महतो, कमलेश, रंजन मेहता, देवव्रत प्रसाद, वासुदेव प्रसाद मेहता आदि मौजूद थे।

Related Posts

0 Response to "तीन कृषि कानून के वापसी पर जल्ला किसानों ने निकाला विजय जुलूस"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article