
शौर्य भारत न्यूज़ :- आज मोगलपुरा पुलिस चौकी के नजदीक दो दिन पूर्व किराए के मकान में रह रहे मोहम्मद महताब के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से एक बच्चे की मौत की खबर सुनकर पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर अपने प्रयास से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री गोविंद कानोडिया ने राहत सामग्री वितरण किया! श्री कनोडिया ने कहा कि पीड़ित मोहम्मद मेहताब एवं एक सप्ताह पूर्व मोहम्मद राजू रजक को भी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा राहत सामग्री दी गई थी श्री कनोडिया ने कहा कि एक छोटा सा प्रयास है मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है तथा लोगों से अपील की इस तरह के शॉर्ट सर्किट की घटना की सूचना बिजली विभाग या स्थानीय थाना को सूचना दें ताकि बड़ी घटना होने से बचा जा सके पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व कपड़ा धोने का काम करने वाले मोहम्मद राजू रजक के यहां भी आग लग गई थी उसमें भी रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष को सूचना देने पर यथाशीघ्र राहत सामग्री दी गई थी! पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने इस तरह के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया! समाजसेवी इबरार अहमद रजा रवि कुमार त्रिभुवन यादव आदि उपस्थित थे
0 Response to "पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर अपने प्रयास से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री गोविंद कानोडिया ने राहत सामग्री वितरण किया"
एक टिप्पणी भेजें